घौ-मन्हासां में आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया

घौ-मन्हासां में आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया


जम्मू, 12 मार्च । घौ-मन्हासां के निकट महावीर बस्ती के हनुमान मंदिर में आज एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और उन्होंने इस अवसर को अपार उत्साह और भक्ति के साथ मनाया।

घौ-मन्हासां नगर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण लाल और राम पॉल के साथ डीडीसी सदस्य बलबीर लाल ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। चौकी अधिकारी संदवान राज सिंह भाऊ, नंबरदार शमशेर सिंह और प्रदीप सलारिया ने भी समारोह में भाग लिया। गणमान्य लोगों ने श्री हनुमान जी को गेंदे के फूल और तुलसी के पत्तों से बनी मालाएं अर्पित कीं और सभी की खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की।

भक्तों ने कार्यक्रम के आध्यात्मिक माहौल में प्रार्थना और अनुष्ठानों में भाग लिया। समारोह का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। वहीं सभी उपस्थित लोगों ने लंगर में हिस्सा लिया

   

सम्बंधित खबर