
पौड़ी गढ़वाल, 24 अप्रैल (हि.स. । लक्ष्मणझूला थाना पुलिस की ओर से राजकीय उच्चतर इंटर कालेज स्वर्गाश्रम जौंक के स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ कानूनी पाठशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने छात्र छात्राओं को लैगिंग अपराधों से बचाव व डिजिटल अरेस्ट और साइबर सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। साइबर अपराधों की रोकथाम के डिजिटल उपायों पर चर्चा करते हुए बताया की आज हमारे नौनिहालों को साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूक होने की आवश्यकता है। जिससे आज का नौनिहाल कल का कानूनी समझ रखने वाला नागरिक बन सके। साथ ही उन्होंने नौनिहालों को मादक पदार्थों के सेवन करने से दूर रहकर अपने सुनहरे भविष्य के लक्ष्य पर ध्यान देने पर जोर दिया। इस दौरान रेखा कोठियाल, रेनू पांडे, पूनम पंवार आदि मौजूद रहे। इस माैके पर छात्राें ने नशे से दूर रहने की शपथ भी दाेहराई।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह