यमुनानगर: नाले में गिरने से व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच जारी
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

यमुनानगर, 6 मार्च (हि.स.)। जगाधरी शहर के मुख्य चौराहे मटका चौक के नजदीक एक व्यक्ति गहरे नाले के ऊपर बनी सीमेंट की थड़ी पर सोने की कोशिश करते वक्त नाले में गिर गया। जहां डूबने पर थोड़े देर में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल यमुनानगर के शवगृह में भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हुई है।
गुरुवार को जगाधरी के मटका चौक की मछली मार्केट के नजदीक सड़क पर सामान बेच रहे व्यक्ति ने बताया कि वह नाले के नजदीक ही अपनी दुकान पर था। उसमें देखा लगभग 40 वर्षीय एक व्यक्ति नाले पर आकर बैठा और नाले के ऊपर बनी सीमेंट की थड़ी पर लेटने लगा और वह नाले के अंदर गिर गया। तुरंत ही उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और रस्सी और सीढ़ी की मदद से नाले के अंदर से उसे बाहर निकाला गया।
स्थानीय युवक रोहन ने बताया कि जब उस व्यक्ति को नाले से निकाला तब तक उसकी सांस चल रही थी लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर डायल 112 व बुड़िया गेट पुलिस चौकी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस जांच अधिकारी सचिन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इस व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। और इसके शव नागरिक अस्पताल यमुनानगर के शव गृह में भिजवाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की पहचान को लेकर जांच कर रही है। गुस्साए लोगों का कहना था कि यहां पर पहले भी हादसे हो चुके है। एक बच्चे की पहले भी नाले में गिरने से मौत हो चुकी है लेकिन निगम प्रशासन ने यहां सुरक्षा को लेकर कोई समाधान नहीं किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग