लालपुर रमदत्तपुर में बंद मकान में लगी भीषण आग,लाखों का सामान जलकर खाक
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/057c1bcf86c3281151cd7be364f374fb_1343875830.jpg)
वाराणसी,09 फरवरी (हि.स.)। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर स्थित एक बंद मकान में रविवार को भीषण आग लग गई। आग से मकान के आसपास रहने वाले लोगों में अफरा—तफरी मच गई। लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर खुद से भी आग पर काबू पाने के लिए कोशिश शुरू कर दी। तब तक दमकल कर्मी और क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। मकान मालिक के शहर से बाहर रखने के कारण नुकसान का पता नहीं चल पाया। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि भवन स्वामी मोहम्मद फारूख अपने कार्य से बैंगलुरू गए हुए हैं। उनके आने पर ही नुकसान का पता चल पाएगा। वहीं,मकान के मुख्य दरवाजे का ताला भी टूटा था। इसको देख लोग घर में किसी के आग लगाने की संभावना भी जताते रहे। फिलहाल आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी