मेडिकल कालेज के टेक्नीशियन की नदी में डूबने से मौत

जालौन, 22 जुलाई (हि.स.)। शहर के मुहल्ला बल्लभ नगर निवासी प्रमोद गुप्ता का बड़ा पुत्र प्रबल गुप्ता (23) मेडिकल कालेज में डायलिसिस टेक्नीशियन था। रविवार को मेडिकल कालेज की छुट्टी होने के कारण वह दोस्तों हिमांशु व दानिश के साथ पिकनिक मनाने के लिए कोटरा थाना क्षेत्र के पास गुजरने वाली बेतवा नदी किनारे गया था।

तीनों दोस्त नदी किनारे पर बैठकर सेल्फी ले रहे थे, इसी दौरान प्रबल गुप्ता का चश्मा नदी के पानी में गिर गया। चश्मा पकड़ने के लिए जैसे ही प्रबल पानी में उतरा तो वह गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और पानी में डूबने लगा। उसके चिल्लाने पर किनारे बैठे दोनों दोस्त जाे तैरना नहीं जानते थे, इस कारण वह पानी में नहीं उतरे।

दाेनाें ने किनारे से बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे, लेकिन आसपास कोई न होने से नदी के पानी में डूब रहे प्रबल की मदद नहीं हो सकी। वह गहरे पानी में डूब गया।दोस्तों ने तुरंत उसके परिजनाें व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत गांव के गोताखोरों की मदद से देर शाम उसका शव नदी के बीच से खाेज निकाला।

कोटरा थाना प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि एक युवक के शव को नदी से बरामद कर मेडिकल कालेज पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विधिक कार्रवाई करते

हुए शव परिजनाें काे साैंप दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर