मेट्रो के आगे कूदकर एक व्यक्ति ने की खुदकुशी

नई दिल्ली, 1 मार्च (हि.स.)। द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मेट्रो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस को मृतक के पास से

ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हाे सके। फिलहाल मेट्रो पुलिस आसपास के थानाें में संपर्क कर मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।

मेट्रो पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर एक युवक के खुदकुशी करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक सीआईएसएफ के जवान और मेट्रो कर्मियों ने घायल को निकाल कर एम्स ले जा चुके थे। जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस मेट्रो स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर