
श्रीनगर, 17 मार्च (हि.स.।) सोमवार को श्रीनगर शहर में बरजुल्ला पुल के पास एक इमारत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति बारजुल्ला पुल के सामने पिक एंड चूज बिल्डिंग से दुर्घटनावश गिर गया और घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
उसकी पहचान वागूरा, बारामुला के जवाहर कौल के बेटे साहिल कौल के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस संबंध मे मामला दर्ज कर आगे की करवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता