पलवल में साइबर ठगी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो कर्मी घायल
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

12 के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज
पलवल, 17 जून (हि.स.)। जिले के रुपडाका गांव में साइबर ठगी के आरोपी को पकड़ने गई साइबर क्राइम पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पीएसआई संदीप और सिपाही हरकेश घायल हो गए। हमलावर पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ाकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने 12 नामजद लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार साइबर थाना की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुपडाका निवासी मुस्ताक फर्जी सिम और बैंक खातों के जरिए साइबर ठगी कर रहा है। सूचना के आधार पर पीएसआई संदीप की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। तभी करीब 15-20 महिला-पुरुष हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचे और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।
पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई और घटनास्थल की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। बाद में वीडियो को मुखबिर को दिखाकर हमलावरों की पहचान की गई। जिन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें मुस्ताक, इस्ताक, सहनवाज उर्फ लाला, जान आलम, सरफराज, आबिद, मकमूल, जाहिद, लुकमान उर्फ मोटा, जान आलम की पत्नी, बेटी, बेटा और मुस्ताक की पत्नी शामिल हैं।
हमले में घायल पुलिसकर्मियों को हथीन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उटावड़ थाना पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग