
नैनीताल, 6 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को नैनीताल के सूखाताल बूथ पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्टी की रीति-नीतियों से नये कार्यकर्ताओं को अवगत कराया और संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज अनेक कार्यकर्ताओं के बलिदान, त्याग और कठोर परिश्रम से विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। पार्टी का हर कार्यकर्ता राष्ट्रसेवा की भावना से कार्य करता है और पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा है। इस अवसर पर निवर्तमान महामंत्री मोहित साह, शैलेंद्र साह, पूर्व सभासद प्रेम सागर, दीप भट्ट, अमिताभ साह, करन साह, प्रकाश पंत, पंकज साह, मोहन कांडपाल, अधिवक्ता मनोज साह, ललित साह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने पार्टी की मजबूती और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार साझा किये।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी