फोटोग्राफी कलाकार के भावों का प्रतिबिंब भी : प्रो. वंदना बिश्नोई
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

हिसार, 28 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई ने कहा है कि कैमरे के माध्यम से तस्वीरों को उतारना एक बेहतरीन कला है। फोटोग्राफी केवल कला की अभिव्यक्ति ही नहीं, बल्कि कलाकार के भावों का प्रतिबिंब भी है। डा. वंदना बिश्नोई शुक्रवार को गुजविप्रौवि के फोटोग्राफी क्लब ‘प्रतिबिंब’ द्वारा आयोजित दो दिवसीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता व प्रदर्शनी के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में अपना वक्तव्य दे रही थी। समारोह की अध्यक्षता फोटोग्राफी क्लब के सलाहकार प्रो. संजीव कुमार ने की।मुख्यातिथि डा. वंदना बिश्नोई ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि यह फोटो प्रदर्शनी प्रकृति को देखने और दिखाने का एक शानदार प्रयास है। इस प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर किया है। यह शानदार प्रदर्शनी बता रही है कि विद्यार्थी प्रकृति व विश्वविद्यालय को कैमरे की नजर से कैसे देखते हैं। विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों से जुड़े रहना चाहिए। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी तथा कहा कि भविष्य में विश्वविद्यालय में इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे।फोटोग्राफी क्लब के सलाहकार प्रो. संजीव कुमार ने इस आयोजन पर सभी का विशेष आभार व्यक्त किया और कहा कि इस आयोजन ने हमें भविष्य में और अधिक दृढ़ता से काम करने की प्रेरणा दी है। सभी प्रतिभागियों का काम सराहनीय है। आगे भी हमारी टीम इस क्लब की बेहतरी के लिए काम करती रहेगी।क्लब के संयोजक डॉ. मिहिर रंजन पात्र ने बताया कि विश्वविद्यालय सत्र पर क्लब द्वारा पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता में 60 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपना कौशल तस्वीरों के माध्यम से अवलोकित किया। सभी फोटोग्राफ्स में विश्वविद्यालय को दिखाने का नजरिया अलग है और खूबसूरत है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में दोनों ही श्रेणियों में प्रथम स्थान के लिए किसी भी प्रविष्टि को उपयुक्त नहीं पाया गया। दो श्रेणियों में प्रविष्टि आमंत्रित की गई थी-विद्यार्थी और पेशेवर व शौकिया।पेशेवर व शौकिया श्रेणी में द्वितीय साथ गुलशन कुमार ने हासिल किया। तृतीय स्थान पर निशीथ शुभंकर रहे। सांत्वना पुरस्कार पेशेवर श्रेणी में ही दीपक कुमार गुप्ता और प्रवीण को दिया गया।विद्यार्थी श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार अभिषेक और तृतीय पुरस्कार के लिए कार्तिक को चयनित किया गया। विद्यार्थी श्रेणी में ही सांत्वना पुरस्कार मासूम, सुधीर, आदिल, वर्षा, कमलप्रीत, मीमांसा शर्मा को चुना गया। दर्शकों द्वारा करवाए गए चुनाव में विशेष सांत्वना पुरस्कार सौरभ को दिया गया।यह कार्यक्रम एचडीएफसी बैंक व जम्भ शक्ति द्वारा प्रायोजित था। इस अवसर पर प्रतिबिंब क्लब की पूरी टीम के सदस्य गार्गी बूरा, अशोक, जनसंचार विभाग से शिक्षक डॉ. पल्लवी, डॉ. कुसुमलता, डॉ. संध्या, प्रवीण, शोधार्थी सुमित, सोनू, सतपाल, कोमल, साक्षी उपस्थित रहे और महत्वपूर्ण कार्यों में योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर