हृदय रोग विभाग बना सेफ जोन

गोरखपुर, 27 जून (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राष्ट्रपति 30 जून व 1 जुलाई को शहर में रहेंगी। इस दौरान जिला अस्पताल में सेफ जाेन की व्यवस्था की गई है, जो किसी आपात स्थिति में उपयोग में लाया जा सकेगा।

अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि यह सेफ जोन जिला अस्पताल के ह्रदय रोग विभाग में बनाया गया है, जहां जरूरी चिकित्सीय उपकरण, ऑक्सीजन, दवाएं और ट्रॉमा सुविधा पूरी तरह से मुहैया करा दी गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार सुबह अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। डॉ. संजय कुमार ने बताया कि हम अपनी ओर से पूरी तैयारी कर चुके हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है लेकिन इसका मरीजों पर कोई असर नहीं होगा। सामान्य मरीजों को पूरी तरह से सुविधा मिलती रहेगी। उन्हाेंने बताया कि शुक्रवार को वे स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अंतिम जायजा लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर