सेना हमारे देश को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाता है:डॉ रत्ना पांडेय
रामगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बुधवार को सेना दिवस पर पर वायु सेना के अधिकारियों के सहयोग से एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ रत्ना पांडेय ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनुशासित जीवन ही कामयाब जीवन है और अनुशासन का सर्व श्रेष्ठ उदाहरण सेना है। सेना हमारे देश को बाहरी आक्रमण और आंतरिक खतरों से बचाता है। सेना की सेवा और रिस्क लेने की वजह से ही हम चैन की सांस लेते है।
सेमिनार को वायु सेना के भर्ती अधिकारी चिन्मय महापत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि एयर फोर्स में महिला पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है, जिसमें साढ़े सत्रह वर्ष से इक्कीस वर्ष तक के युवा युवती उम्मीदवार हो सकते हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर पास होता है। उम्मीदवार को मैट्रिक या इंटर में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होना आवश्यक है। भर्ती के दौरान अंग्रेजी में जवाब देना आवश्यक होता है। अतः बच्चों को अंग्रेजी में बात करने की योग्यता रखनी चाहिए तब वायु सेना में जा सकते हैं।
उन्होंने अपनी बात बताने के साथ एयर फोर्स से संबंधित कुछ प्रश्न भी किया, जिसके जवाब विद्यार्थियों ने देने की कोशिश की। सबसे अच्छा जवाब देने का काम बी लिव साइंस की सृष्टि सिंह ने किया। अत: बी लिव साइंस की सृष्टि सिंह को सेना से जुड़े सामान्य ज्ञान का सही सही उत्तर देने पर उपहार से सम्मानित किया गया।
सेमिनार को वायु सेना के भर्ती अधिकारी प्रवीण द्विवेदी, डॉ बख्शी ओम प्रकाश सिन्हा, डॉ राजेश कुमार उपाध्याय ने भी संबोधित किया। सेमिनार के प्रारंभ में डॉ मालिनी डीन ने अतिथियों का परिचय कराते हुए विषय परिचय कराया और अंत में प्रो मोहित जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सेमिनार में मुख्य रूप से प्रो रोज उरांव, डॉ बलवंती मिंज, प्रो बीरबल महतो, प्रो साजिद हुसैन, डॉ शाहनवाज खान, मनोज नायक, उस्मानुद्दीन उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश