जम्मू बोहडी को अखनूर रोड से जोड़ने वाली लिंक रोड पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
जम्मू, 21 जनवरी (हि.स.)। जम्मू जिला में बोहडी को अखनूर रोड से जोड़ने वाली लिंक रोड पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक ई-रिक्शा ऑटो चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए मारुति बलेनो कार के सामने कट मारा जिससे दोनों वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना गंभीर था कि बलेनो कार का साइड हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया। इस हादसे में दोनों वाहनों का काफी नुकसान हुआ है जबकि ई-रिक्शा का आगे का शीशा अलग हो गया है।
कार चालक का आरोप है कि ई-रिक्शा चालक नशे में वाहन चला रहा था उसने अपनी गलती भी स्वीकार नहीं की और उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। स्थानीय लोगों ने कार चालक के साथ मिलकर ई-रिक्शा चालक को पुलिस स्टेशन दोमाना तक ले जाकर इसकी शिकायत की और कहा कि उसका मेडिकल टेस्ट किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की कि इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



