रामबाग नाला किनारे से ओजस्वी नर्सिंग होम तक बनेगा सर्विस रोड

धमतरी, 26 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल व उपायुक्त पीसी सार्वा ने 26 फरवरी को रामबाग नाला की सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान रामबाग नाला किनारे से ओजस्वी नर्सिंग होम तक सर्विस रोड बनाने इंजीनियर को एस्टीमेट तैयार करने निर्देश दिए है। सर्विस रोड के बनने से सभी वर्गाें को फायदा मिलेगा। रोड बनने के बाद रामबाग रोड में ट्रैफिक में कमी आएगी और मार्ग भी व्यवस्थित हो जाएगा।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने नाले के आसपास के क्षेत्रों में सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उनका मानना था कि नियमित सफाई और रख-रखाव से न केवल शहर की स्वच्छता में सुधार होगा, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सफाई कार्य में सुधार के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए और संबंधित विभाग को नाले के किनारे स्थित सर्विस रोड का एस्टीमेट तैयार करने का आदेश दिया। यह रोड ओजस्वी नर्सिंग होम तक जानी है और इसके सुधार से इलाके की यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा। आयुक्त प्रिया गोयल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और इसे जल्दी और सही तरीके से पूरा किया जाए।

एक नियमित योजना तैयार करने के निर्देश

निगम आयुक्त ने भविष्य में नाले की सफाई और रख-रखाव के लिए एक नियमित योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए, ताकि लगातार स्वच्छता बनी रहे। यह कदम शहर के निवासियों को साफ-सुथरी और स्वस्थ जीवनशैली प्रदान करेगा और पर्यावरण को भी बेहतर बनाएगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि यह पहल इलाके में स्वच्छता की स्थिति को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगी, जिससे इलाके की जनता को अधिक सुविधा और स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने निगम प्रशासन लगातार पहल कर रहा है, ताकि इसका फायदा शहरवासियों को मिले।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर