मां काली का मंदिर खाेलने के लिए चला हस्ताक्षर अभियान
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
जौनपुर ,27 दिसंबर ( हि.स.)। गोमती नदी पर बने शाहीपुल के नीचे काली माता मंदिर होने के दावे को लेकर हिंदूवादी संगठनों द्वारा कोतवाली परिसर का घेराव करते हुए मंदिर को खोलने की मांग की गई थी। वहीं अब यह मामला काफी तेजी से मंदिर खोलने को लेकर जोर पकड़ लिया है ।भारी संख्या में हिंदू मंदिर को पूरा खोलने की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को इसको लेकर महाराज अम्बुजानंद ने शहर से लेकर गांव तक हस्ताक्षर अभियान चलाया है। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ शहर में आने जाने वाले लोग भी इस अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर कर रहे हैं वही इस अभियान को बल देने के लिए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विमल सिंह ने सभी हिंदू भाइयों से इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने की अपील की है। उनका कहना है कि यहां एक विशाल मां काली का मंदिर है जो काफी समय पहले मुगलों के समय बंद कर दिया गया था ,फिर खोला गया था। पुनः नदी में पानी भरने के कारण कुछ लोगों के वहां डूबने से घटना हुई थी। इस कारण मंदिर बंद कर दिया गया था, अब वहां पर अच्छे ढंग से गोमती नदी के तट का घाट बनकर तैयार हो गया है ऐसे में पुनः मां काली के मंदिर को खोल देना चाहिए जिससे हम लोग पूजा अर्चना कर सके यदि प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है तो हम इससे बड़ा आंदोलन चलाएंगे। वही इस मामले में इस पूरे अभियान के अग्रणी अम्बुजानंद महाराज ने मंदिर की दीवार न खोलने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि मां काली का मंदिर वहां स्थापित है। हम सनातनियों के लिए यह जरूरी है कि मंदिर को पुनः खोला जाए और वहां पूजा-अर्चना की जाए ।इस मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया है,जिसमें उन्होंने कुछ समय मांगा था यह बताया गया कि मामला पुरातत्व विभाग व पीडब्ल्यूडी के हाथ में है जो वाराणसी से संबद्ध है। यदि यहां बात नहीं बनती है तो हम लोग वाराणसी में भी मुलाकात करेंगे । यदि वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो हम इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में भी पहुंचेंगे और इस मंदिर को खुलवा कर रहेंगे अन्यथा इसके लिए और भी बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव