मद्य निषेध टीम ने 583 लीटर अवैध शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

कटिहार, 07 जून (हि.स.)। मद्य निषेध टीम ने शनिवार को प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुरसंडा मध्य विद्यालय के निकट एक पिकअप वाहन से 583.200 लीटर अवैध शराब और बीयर बरामद की। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त सुनील ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया है।
मद्य निषेध कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह शराब पश्चिम बंगाल के मालदा जिला से लाई जा रही थी। पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मद्य निषेध टीम ने आज से दो दिन पूर्व भी बरारी थाना क्षेत्र में 267 लीटर अवैध विदेशी शराब और बीयर जप्त किया था।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाहर्ता के आदेश पर अवैध शराब के तस्करों के विरुद्ध लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई के तहत मद्य निषेध टीम ने अब तक बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है और कई तस्करों को गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह