
मीरजापुर, 10 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार की अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत किसानों की आर्थिक समृद्धि के उद्देश्य से साेमवार काे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से संबद्ध भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान अदलपुरा में एक कार्यक्रम का आयाेजन हुआ। इस दाैरान अनुसूचित वर्ग के लगभग 100 किसानाें ने तिरपाल मिलने पर खुशी जताई।
संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. नागेंद्र राय ने कार्यक्रम का संचालन एवं किसानाें का मार्गदर्शन किया। उन्हाेंने बताया कि इस उप-योजना के तहत किसानों को सब्जी बीज, फलदार वृक्षों के कलम, उर्वरक, सिंचाई के लिए लपेटा पाइप, अनाज भंडारण के लिए ड्रम एवं कृषि उपकरणों का भी वितरण किया जा रहा है, जिससे उनकी कृषि उत्पादकता और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। इस योजना का विशेष लाभ महिला किसानों को भी मिल रहा है।
संस्थान के फसल उत्पादन विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत बहादुर ने कहा कि अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है।
संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अच्युत कुमार सिंह और डॉ. जगेश कुमार तिवारी ने किसानों को सब्जी उत्पादन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शोधार्थी अनीष कुमार सिंह, रजत सिंह एवं तुषार कांत सहित अन्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में आराजी लाइन ब्लॉक के धानापुर, सुरसी, बेलवा, रुदौली एवं जक्खिनी ब्लॉक के शहंशाहपुर गांव के किसान उपस्थित रहे।
--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा