
-गन्नौर
पहुंचने पर विधायक देवेंद्र कादियान ने किया साइक्लोथॉन का भव्य स्वागत
सोनीपत, 16 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक नई पहल के तहत
साइक्लोथॉन-2.0 बुधवार को सोनीपत जिले से रवाना हुई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की
इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए
उन्हें जागरूक करना है। जिलेभर में लोगों ने इस अभियान का गर्मजोशी से स्वागत किया
और इसे जन-आंदोलन का स्वरूप देने का संकल्प लिया।
सोनीपत शहर से शुरू होकर यह साइक्लोथॉन बुधवार को गन्नौर पहुंची,
जहां स्थानीय विधायक देवेंद्र कादियान, एसडीएम प्रवेश कादियान, नगरपालिका अध्यक्ष अरुण
त्यागी और आम नागरिकों ने जोशीला स्वागत किया। विधायक व एसडीएम ने स्वयं साइकिल चलाकर
समाज को नशा मुक्ति का संदेश दिया।
गन्नौर के सीसीएएस जैन गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम
में विधायक कादियान ने युवाओं को मेहनत और सेवा भाव को जीवन का असली नशा बनाने की प्रेरणा
दी और कहा कि यह साइक्लोथॉन 27 अप्रैल को सिरसा जिले के डबवाली में संपन्न होगी।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से भी जागरूकता
फैलाई गई। रामायण पर आधारित नृत्य और नुक्कड़ नाटक खास आकर्षण रहे। डॉ. अशोक कुमार
ने उपस्थित जनसमूह को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई और बताया कि नशे की सूचना देने के लिए
हेल्पलाइन नंबर 9050891508 और 1933 उपलब्ध हैं। इस साइक्लोथॉन ने हरियाणा में नशा मुक्ति
आंदोलन को नई ऊर्जा दी है। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और विद्यार्थियों
की सहभागिता यह दर्शाती है कि समाज मिलकर नशे की समस्या से लड़ सकता है। इससे पूर्व,
साइक्लोथॉन गांव लड़सौली स्थित राजकीय स्कूल में भी रुकी, जहां छात्रों को नशा मुक्त
समाज की आवश्यकता और महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में एसीपी मलकीत सिंह, नगर पालिका चेयरमैन अरुण
त्यागी, सीसीएएस जैन गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, तहसीलदार सुमन, नायब
तहसीलदार गजे सिंह, बीडीपीओ अंकुर, प्रिंसिपल निरंजन सिंह (लड़सौली), सरपंच प्रियवृत
मोर, नवीन मोर आदि उपस्थितरहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना