झरने के पानी में डूबा छात्र, तलाश जारी

कार्बी आंगलोंग (असम), 03 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के पानीमूर इलाके में पहाड़ी झरने के पानी में डूबने के बाद से एक छात्र लापता हो गया है। पुलिस

ने गुरुवार को बताया कि पश्चिम कार्बी आंगलोंग के पानीमूर इलाके में पिकनिक मनाने गया खेरनी आदर्श जूनियर कॉलेज के 11वीं का छात्र अनीश छेत्री नहाने के लिए झरने के पानी में गया था। इसी दौरान झरने की तेज बहाव में वह बह गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम स्थानीय लोगों की मदद से झरने के पानी में डूबे छात्र की तलाश कर रही है। अंतिम समाचार मिलने तक छात्र का कुछ भी पता नहीं चल पाया था।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर