भूस्खलन का एक बड़ा पत्थर वाहन से टकराने के कारण सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और उनके बेटे की मौत
- Neha Gupta
- Aug 02, 2025

जम्मू, 2 अगस्त । रियासी जिले में भूस्खलन का एक बड़ा पत्थर वाहन से टकराने के कारण एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और उनके बेटे की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी और दो अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार रात सलुख इख्तर नाला इलाके में उस समय हुई जब राजिंदर सिंह राणा अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गाँव पट्टियाँ जा रहे थे।
भूस्खलन का एक बड़ा पत्थर उनके वाहन से टकराया जिससे जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रियासी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
2011 बैच के अधिकारी राणा रामनगर के एसडीएम के पद पर तैनात थे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एसडीएम के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने एक्स पर कहा कि रियासी के धर्मारी में हुए भूस्खलन की घटना से बेहद दुखी हूँ जिसमें हमने एक उत्कृष्ट अधिकारी, रामनगर के एसडीएम राजिंदर सिंह और उनके बेटे को खो दिया है। मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने मृतकों पर गहरा दुःख व्यक्त किया और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।



