सीमा पार से आया एक संदिग्ध गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
बीकानेर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान सीमा के पास स्थित गांव में एक बार फिर पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हलचल मच गई है। हवाई जहाज के खिलौने जैसे इस गुब्बारे का रंग इस बार अलग है। किसान के खेत में गिरे इस गुब्बारे की सूचना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को दी गई, जिसके बाद अधिकारियों ने इसे कब्जे में ले लिया।
पुलिस के अनुसार गांव 3 केजेडी के पास 2 केजेडी क्षेत्र में एक पाकिस्तानी गुब्बारा हवा में उड़ता दिखा। खेत में काम कर रहे किसान रविंद्र भादू ने इसे देख पुलिस और बीएसएफ को सूचित किया। किसान ने बताया कि गुब्बारे पर PIA लिखा हुआ था, जो पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का प्रतीक है। गुब्बारे के गिरने के बाद क्षेत्र में इसकी चर्चा तेज हो गई।
किसान की सूचना पर बीएसएफ की जी ब्रांच और सीआईडी के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह सवाल उठ रहा है कि गुब्बारा सामान्य रूप से सीमा पार कर आया या इसे किसी विशेष उद्देश्य से भेजा गया। यह पहली घटना नहीं है जब इस क्षेत्र में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला हो। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें सुरक्षा एजेंसियों ने गहन जांच की थी। वर्तमान में अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव