सोनीपत: एक पेड़ मां के नाम, स्वस्थ पर्यावरण की ओर कदम:बड़ौली
- Admin Admin
- Jun 05, 2025

-गांव ठरु में 12 एकड़ में चार हजार पौधे लगाए जा
रहे हैं
सोनीपत, 5 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गांव ठरू में गुरुवार को जिला
स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल
बडौली ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस
दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण है हम सब की जान, इसलिए हमें इसका विशेष ध्यान रखना
होगा। मां के नाम एक पेड़, स्वस्थ पर्यावरण की ओर बढता कदम है। गांव ठरु में 12 एकड़
में फलदार, छायादार और औषधी के पौधे रोपित किए जा रहे हैं।
बडौली ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष पांच जून को
संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता
बढ़ाना है। यह दिवस 1972 में आयोजित स्टॉकहोम सम्मेलन के बाद घोषित हुआ और 1973 में
पहली बार ओनली वन अर्थ थीम के साथ मनाया गया। आज यह दुनिया के 150 से अधिक देशों में
मनाया जाता है।
कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने पर्यावरण संरक्षण
को आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य से जोड़ते हुए कहा कि हमें न केवल पर्यावरणीय
नुकसान को रोकना है, बल्कि जितना संभव हो उसे पुनर्स्थापित करने के प्रयास भी करने
चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे वर्ष
भर में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे और उसका संरक्षण करेंगे, जिससे आने वाली पीढ़ियों
को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर मुरथल आश्रम के स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज , भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना जिला
अध्यक्ष विजेंद्र मलिक, पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा,वरिष्ठ नेता आजाद सिंह नेहरा,
डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, ठरू गांव की सरपंच सरोज बाला, नीरज कुमार ठरु, एडीएफओ सुरेश
पूनिया, जैव विविधता बोर्ड के जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवप्रसाद, वन खंड अधिकारी कपिल
देव, सदर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना