श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से राशन सामग्री का ट्रक प्रयागराज रवाना

जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज में हो रहे पूर्ण कुंभ में छोटीकाशी की ओर से राशन सामग्री भेजने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को नंदपुरी सोडाला स्थित श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर से राशन सामग्री का ट्रक रवाना किया गया। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया। इस मौके पर गोपाल शर्मा ने कहा कि दुनिया में कहीं भी कोई कार्य हो छोटीकाशी ने बढ़ चढक़र योगदान दिया है। यहां का हर व्यक्ति भामाशाह है। प्रयागराज कुंभ में राजस्थान सरकार भी पूरे समर्पण भाव से सेवा कार्य करेगी। आगे भी राशन सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी तो भेजी जाएगी।

इस मौके पर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, पार्षद राहुल शर्मा, पार्षद पवन नटराज, व्यापार मंडल के पदाधिकारी नवीन शर्मा, महेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश शर्मा, धनराज कुमावत, रोशन मीणा, अमन सैनी, आनंद शर्मा, कान्हा यादव, प्रवीण शर्मा सहित स्थानीय व्यापारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने जयकारों के साथ रथ को रवाना किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर