सिंथन टॉप इलाके में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोग घायल

अनंतनाग , 03 जून (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सिंथन टॉप इलाके में मंगलवार को एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोग घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ से आ रही एक ऑल्टो कार सिंथन टॉप के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए जिन्हें पीएचसी लारनू ले जाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अनंतनाग ले जाया गया।

घायलों की पहचान मुख्तार अहमद राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी वेरीनाग (चालक), उमर फारूक पुत्र फारूक अहमद राथर निवासी मोमिनाबाद, दोरू, फैजान अहमद शाह पुत्र अब्दुल रशीद शाह निवासी बेहीबाग कुलगाम, अमीर अहमद मीर पुत्र जी. कादिर मीर निवासी कमर और वसीम अहमद शेरगोजरी पुत्र मोहम्मद शाबान शेरगोजरी निवासी नौगाम, वेरीनाग के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर