शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार- लाखों के आभूषण बरामद
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

मीरजापुर, 22 मार्च (हि.स.)। थाना कोतवाली कटरा व एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान में एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब तीन लाख रुपये के चोरी के आभूषण व चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
गत 16 मार्च को पीड़ित राजेंद्र प्रताप सिंह ने थाना कोतवाली कटरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी गैरमौजूदगी में चोरों ने घर में घुसकर अलमारी से नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सूचना के आधार पर शनिवार को शास्त्री पुल चिमनी पेट्रोल पम्प के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार वाहिद उर्फ कलिया निवासी कंतित शरीफ, थाना विंध्याचल व विकास सोनी निवासी गणेशगंज के पास से चोरी किए गए करीब तीन लाख रुपये के आभूषण बरामद हुए हैं। साथ ही चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर सीज कर दिया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पहले सुनसान और खाली घरों की रेकी करते थे। फिर मौका पाकर घरों में घुसकर नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर देते थे। चोरी किए गए गहनों को बेचकर वे आपस में पैसे बांट लेते थे।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में अजीत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली कटरा, राजीव कुमार सिंह, निरीक्षक, प्रभारी एसओजी, मानवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, प्रभारी सर्विलांस आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा