आगरा का शातिर लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी

- इटावा का एक बदमाश फरार, पुलिस तलाश में जुटी

फिरोजाबाद, 09 फरवरी (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात शातिर लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी भाग निकला। पैर में गोली लगने से घायल लुटेरे को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने रविवार को बताया कि 20 दिसम्बर 2024 को एक लाख रुपए चोरी होने के संबंध में थाना शिकोहाबाद में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया था। थाना शिकोहाबाद निरीक्षक अपराध ओंकारनाथ यादव पुलिस टीम के साथ शनिवार की देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि एक लाख रुपये चोरी के मामले में वांछित अभियुक्तगण अपाचे मोटरसाइकिल से, फिर से किसी घटना करने की फिराक में कस्बा शिकोहाबाद में घूम रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने मैनपुरी रोड पर गिर्राज कोल्ड स्टोरेज के पास सघन चेकिंग शुरू की।

इस दौरान एक मोटरसाईकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देख भागने के दौरान मोटरसाइकिल समेत बदमाश गिर पड़े। इन संदिग्धों ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी के जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। घायल व्यक्ति की पहचान राजकुमार पुत्र भागीरथ निवासी जयसिंह की मढैया थाना जैतपुर जनपद कमिश्नरेट आगरा के रुप में हुई है। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व 10,600 की नकदी बरामद हुई है।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त अपने फरार साथी के साथ मिलकर पैसे चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जबकि फरार इटावा निवासी अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर