अवैध शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार

A woman arrested with illegal liquor


कठुआ 03 मार्च । अवैध शराब के व्यापार के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने बनियारी गांव में लगभग 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी पुलिस चैकी मढ़हीन के नेतृत्व में एक पुलिस पार्टी ने बनियारी गांव में विशेष जांच के दौरान एक संदिग्ध महिला शानू पत्नी अमित कुमार को जांच के लिए रोका। चेकिंग के दौरान लगभग 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस बीच अवैध शराब की सभी बरामद खेप जब्त कर 01 महिला को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर 45/2025 यू/एस 48 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।

---------------

   

सम्बंधित खबर