बिजली तार की चपेट में आने से महिला की मौत

- परिजन ने विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

मीरजापुर, 12 सितंबर (हि.स.)। गुरुसंडी निवासी 37 वर्षीय बेबी गुप्ता की शुक्रवार सुबह बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। वह रोजाना की तरह अपने कुत्ते को टहलाने निकली थीं, तभी हादसा हो गया और कुत्ते की भी मौत हो गई।

मृतका बेबी गुप्ता श्यामसूरत गुप्ता की पत्नी थीं। हादसे की सूचना पाकर चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

शोकग्रस्त परिजन ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खुले तारों की लापरवाही ने उनकी जिंदगी छीन ली। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर