पंपिंग सेट में फंसकर महिला की हुई दर्दनाक मौत

अमेठी, 10 फ़रवरी (हि.स.)। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोरारी हीरशाह गांव में खेत की सिंचाई करते समय पंपिंग सेट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोरारी हीरशाह के रहने वाले माता प्रसाद कोरी की पत्नी रेखा (46) पंपिंग सेट से अपने खेतों की सिंचाई कर रही थी। तभी किसी कार्य बस वह पंपिंग सेट के पास पहुंची थी कि उसकी साड़ी पंपिंग सेट में लगी पुल्ली में फंस गई और जब तक वह समझ पाती तब तक वह उसी के साथ चलते हुए पंपिंग सेट पर गिर गई। जिसके चलते वह इंजन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन में परिजनों ने तत्काल रेखा को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत् घोषित कर दिया।

मुंशीगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के पति माता प्रसाद कोरी की तहरीर पर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / LOKESH KUMAR TRIPATHI

   

सम्बंधित खबर