नहर  की पुलिया के पास महिला का मुंह कूंचा शव मिला 

वाराणसी,10 जनवरी (हि.स.)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के दल्लीपुर नहर पुलिया के समीप शुक्रवार को एक वृद्ध महिला का मुंह कूंचा शव मिला। सूचना पाकर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर छानबीन के बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया।

इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने संभावना जताई कि लगभग 60 वर्षीय महिला की हत्या कर शव नहर पुलिया के समीप फेंक दिया गया। शव की शिनाख्त न हो, इसलिए सिर और मुंह को पत्थर से कूंच कर हत्यारे फरार हो गए। मौके पर पहुंचे एडीसीपी आकाश पटेल और फॉरेंसिक टीम ने अहरक नहर पुलिया के आसपास देर तक छानबीन और पूछताछ की। पुलिस टीम के प्रयास के बाद भी मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। महिला के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान मिले। पहनावा से प्रतीत हुआ कि महिला मुस्लिम समुदाय से हो सकती है। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के अनुसार फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वाॅयड, घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है । थाना बड़ागांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं ।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर