प्रेमी की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज

कोलकाता, 19 अक्टूबर (हि.स.)। हुगली जिले के भद्रेश्वर में एक महिला ने अपने प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार, संबंधों में तनाव हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। मृतक की पहचान 46 वर्षीय तापस प्रामाणिक के रूप में हुई है, जबकि आरोपित महिला का नाम शबनम खातून बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, शबनम खातून पहले रिषड़ा में अपने पति के साथ रहती थी, लेकिन अब वह भद्रेश्वर के खूंड़ीगाछी इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। वहीं उसकी मुलाकात तापस प्रामाणिक से हुई और उनके बीच एक रिश्ता विकसित हो गया। घर आने-जाने का सिलसिला भी चलता रहा। हालांकि, उनके बीच रिश्ते में धीरे-धीरे तनाव आने लगा था जिसके चलते यह हत्या हुई।

------

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ पूरा मामला

इस घटना का एक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है। वीडियो में देखा गया कि एक पुरुष और दो महिलाएं सड़क पर चल रहे थे। उनके बीच बहस होने लगी और अचानक शबनम ने अपने पुरुष साथी पर हमला कर दिया। इस दौरान एक साइकिल सवार भी वहां से गुजर रहा था, जो यह दृश्य देख कर रुक गया। इसके बाद दोनों महिलाएं वहां से चली गईं।

हमले के बाद, घायल तापस वहीं सड़क पर गिर गया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही एंगस थाने की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तापस की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को चंदननगर अस्पताल भेजा, जहां पोस्टमार्टम के लिए उसे चूंचूड़ा इमामबाड़ा जिला अस्पताल भेजा जाएगा। चंदननगर पुलिस के कमिश्नर अमित पी जावालगी ने कहा, इस घटना का कारण आपसी विवाद है। आरोपित महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के समय एक और महिला वहां मौजूद थी, उससे भी पूछताछ की जा रही है।

घटना को लेकर चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने बताया, मृतक तापस की पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी थी और वह शबनम के साथ रिश्ते में था। हमें पता चला है कि शुक्रवार शाम से उनके बीच झगड़ा चल रहा था, जिसके बाद यह घटना हुई। पुलिस ने आरोपित महिला को पकड़ लिया है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर