फरीदाबाद : नए साल की पार्टी कर रहे युवक की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

फरीदाबाद, 1 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रहे एक दोस्त की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। घटना सेक्टर 23 संजय कॉलोनी गली नंबर 29 की है। मृतक के पिता सुरेश ने बताया कि उनके बेटे के साथ 6 अन्य दोस्त घर की तीसरी मंजिल पर 31 दिसंबर को पार्टी कर रहे थे और नए साल की आगमन की खुशी बना रहे थे। उनका बेटा श्याम उम्र 24 साल भी अपने दोस्तों के साथ खा पी और इंजॉय कर रहा था। लगभग सुबह के 2.30 बजे अचानक से उनका बेटा तीसरी मंजिल से गिर गया, जो कि पहले नीचे से गुजर रही बिजली की तार पर गिरा, जिसके चलते वह बुरी तरह झुलस गया और फिर गली में जा गिरा। बिजली के तार के ऊपर गिरने के चलते चारों ओर अंधेरा छा गया। कुछ देर बाद जब उनकी पत्नी की आंख खुली तो चारों और अंधेरा था। जब उसने छत पर जाकर देखा तो छत पर कोई नहीं था और नीचे झांक कर देखा तो उनका बेटा गली में लहूलुहान हालत में पड़ा था। इसके बाद इस घटना के बारे में उनकी पत्नी ने उन्हें बताया। इसके बाद में अपने बेटे को लेकर बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे ,लेकिन बादशाह खान सिविल अस्पताल में उनके बेटे शाम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सुरेश ने बताया कि पड़ोस की एक महिला ने बताया कि उनके बेटे को उनके दोस्त कंधे पर उठाकर नाच गा रहे थे हो सकता है कि इसी दौरान अधिक नशे के सेवन के चलते उनके दोस्तों का पांव फिसल हो इसके चलते उनका बेटा जमीन पर आ गिरा हो। वहीं सुरेश के मुताबिक घटना के बाद यदि उसके दोस्त उसे छोडक़र ना भागते और समय से अस्पताल पहुंचने तो शायद उनके बेटे की जान बच सकती थी।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर