सिरसा, 8 अगस्त (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव जमाल में भैंसों को पानी पिलाने जोहड़ पर गए एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक सुभाष अपने मां-बाप की इकलौती संतान था और अविवाहित था। युवक की मौत का समाचार सुनकर गांव में शोक की लहर छा गई है। जानकारी के अनुसार गांव जमाल निवासी सुभाष पुत्र भरत सिंह वीरवार शाम को अपनी भैंसों को पानी पिलाने के लिए गांव के जोहड़ पर गया। देर शाम को भैंस पानी पीने के बाद घर पर चली गई, लेकिन सुभाष घर पर नहीं लौटा। परिजनों ने सुभाष की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीण पूरी रात सुभाष की तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
शुक्रवार को फिर ग्रामीणों ने सुभाष की तलाश की तो उसका शव जोहड़ में मिला। ग्रामीणों ने आशंका जताई की पशुओं को पानी पिलाते समय पैर फिसलने से सुभाष जोहड़ में गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



