हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से युवक की मौत

जयपुर, 3 मार्च (हि.स.)। बगरू थाना इलाके में हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वह छत के ऊपर सुख रहे कपड़े उतरने के लिए गया था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

थानाधिकारी मोती लाल शर्मा ने बताया कि करंट लगने से रविशंकर जांगिड़ (30) पुत्र रामनारायण निवासी बकानी झालावाड़ की मौत हो गई। वह बगरु की पूनियां कॉलोनी में किराए से रहता था। सुबह करीब 10 बजे वह छत पर कपड़े उतारने गया था। बंदरों के छत पर सुख रहे कपड़े को ऊपर लगे जाल पर पटक कर चले गए। दूसरी मंजिल पर जाल में अटके कपड़े को उतारते समय अचानक ऊपर से जा रही 33 हजार केवी हाईटेंशन लाइन ने रविशंकर को खींच लिया। करंट लगने से झुलसकर रविशंकर दूर जाकर गिरा। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने रविशंकर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर