
प्रयागराज, 18 मई (हि.स.)। मेजा थाना क्षेत्र के चौकी गांव में रविवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से दूसरी मोटरसाइकिल के चालक की मौत हो गई। हादसे में साथी घायल हो गया।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि हादसे में मेजा थाना क्षेत्र के बलुहा समान गांव निवासी शिवकुमार 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बेचन लाल की मौके पर मौत हो गई। हादसे में उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए भेज दिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल