पलवल में सूदखोरों से तंग युवक ने की आत्महत्या, तीन के खिलाफ केस दर्ज
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

पलवल, 17 जुलाई (हि.स.)। जिले के न्यू मीट मार्केट क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने तीन युवकों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई की रात आरोपी संजय, संदीप के घर आया और कर्ज के पैसों को लेकर उसके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद वह संदीप को अपने साथ ले गया। आधे घंटे बाद संदीप घर लौटा और ऊपर के कमरे में चला गया। संदीप की भाभी सुमित्रा ने छत पर कपड़े उतारने के लिए जाकर देखा कि वह पंखे से लटका हुआ है। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता जगन पाल ने बताया कि आरोपी संजय, मुकेश और दीपक अक्सर उनके घर आकर संदीप के साथ दुर्व्यवहार करते थे और पैसों को लेकर धमकियां देते थे। जब उन्होंने कर्ज की राशि के बारे में पूछा, तो आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया। जगन पाल ने आरोप लगाया कि सूदखोरों की लगातार प्रताड़ना के कारण ही उनके बेटे ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने गुरूवार को बताया कि जगन पाल की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि सभी तथ्यों का पता लगाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग