नयना पीक के जंगल में बिछड़े युवक को 20 घंटे बाद सकुशल बरामद किया

-जंगल में भटक गया था रुद्रपुर का युवक

नैनीताल, 19 नवंबर (हि.स.)। नैनीताल की सबसे ऊंची चोटी-नयना पीक के जंगल में एक युवक मंगलवार शाम से भटक गया था। नैनीताल पुलिस ने एसडीआरएफ, वन विभाग और स्थानीय युवाओं की संयुक्त टीमों ने गहन खोज के बाद उसे बुधवार को लगभग 20 घंटों के बाद सकुशल ढूंढ निकाला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के आवास विकास निवासी जयेश कार्की 18 नवम्बर की अपराह्न अपने मित्र के साथ नयना पीक घूमने गया था, किंतु घूमते समय वह ढलान की ओर भटक गया और देर शाम तक वापस न लौटने पर उसके साथी ने मल्लीताल पुलिस से सहायता मांगी। सूचना मिलते ही मल्लीताल कोतवाली से पुलिस टीम को रवाना किया गया। अंधेरा और कठिन भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए एसडीआरएफ और अग्निशमन बलों को भी मौके पर बुलाया गया। रातभर नयना पीक, कैमल्स बैक और आसपास के दुर्गम हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें पॉलिटेक्निक के छात्रों ने भी सक्रिय सहयोग किया।

अंधेरे और मोबाइल नेटवर्क न मिलने से खोज में कठिनाई आई, जबकि युवक का फोन बाद में स्विच ऑफ हो गया था। ऐसे में उसे रात्रि में नहीं तलाशा जा सका। ऐसे में बुधवार सुबह संयुक्त टीमों ने पुनः तलाशी अभियान शुरू किया और दोपहर तक जयेश कार्की को वनदेवी मार्ग के निकट जंगल से सकुशल खोज लिया गया। जंगल में भटकने के दौरान उसे हल्की-फुल्की चोट भी आई, जिसके बाद पुलिस टीम उसे उपचार के लिए बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले गई। जयेश के परिजन घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही नैनीताल पहुंच गए थे। उसे सुरक्षित खोज लिये जाने पर परिजनों ने पुलिस, एसडीआरएफ, वन विभाग और स्थानीय युवाओं का आभार व्यक्त किया। नैनीताल के एसएसपी नैनीताल डॉ.मंजूनाथ टीसी ने खोज एवं बचाव अभियान में शामिल सभी टीमों की सराहना की।

खोज एवं बचाव अभियान में मल्लीताल कोतवाली के उप निरीक्षक दीपक बिष्ट व दीपक कार्की, आरक्षी शाहिद अली, विनोद रावत व मनीष, एसडीआरएफ के बालीराम, मनोज नेगी, उमेश कुमार, प्रकाश कापड़ी, वीरेंद्र कुमात, रघुवर सिंह, राकेश कुमार, दान सिंह, निलेश कुमार व बलवीर चंद तथा अग्निशम के हरनाम राणा, सलामत जान, रमेश चंद व फायरमैन आनंद गिरी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर