चाकू से हमलाकर युवक की कर दी हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

धमतरी, 17 मार्च (हि.स.)। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर आरोपित ने 18 बार शरीर के कई अंगों पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित युवक ने खून से सना चाकू, हाथ व पैर को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करके सबको मारूंगा कहकर लिखा था। आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च को गोकुलपुर निवासी टिकेश्वर साहू 24 वर्ष अपने दोस्तों के साथ होली खेलकर जा रहे थे, तभी पान ठेला के पास गोकुलपुर के ही युवक इन्द्रजीत साहू बीच रास्ते में मोटरसाइकिल को रोककर टिकेश्वर साहू के साथ गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दिया था। इस बात को लेकर पुरानी रंजिश के चलते 16 मार्च की रात नौ बजे इन्द्रजीत साहू ने भटगांव चौक गोकुलपुर धमतरी के पास जबरिया टिकेश्वर साहू के साथ विवाद कर उसे अपने पास रखे चाकू से उनके गर्दन, छाती, पीठ, पैर, हाथ एवं अन्य 18 से 19 जगहों में प्राणघातक हमला कर उनकी हत्या कर दी। इस घटना की खबर कुछ लोगों ने मृतक के भाई तरूण साहू को फोन कर दी, तो वह मौके पर पहुंचा। देखा कि उनका भाई खून से लथपथ था, तो लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल धमतरी ले गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर गोकुलपुर-भटगांव मोड़ के पास युवक टिकेश्वर साहू की हत्या की खबर पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच की। हत्या करने वाले आरोपित इंद्रजीत साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुलिस ने पूछताछ किया तो हत्या करना स्वीकार किया। आरोपित के बताए स्थान से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाईल एवं पहने कपड़े को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपित इन्द्रजीत साहू 21 वर्ष गोकुलपुर वार्ड धमतरी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। 17 मार्च को मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम पश्चात शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया है।
वीडियो बनाकर किया प्रसारित : चाकू से हमला करके युवक टिकेश्वर साहू को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपित इंद्रजीत साहू ने खून से सना चाकू, हाथ-पैर को दिखाकर मोबाइल से वीडियो बनाया। इंटरनेट मीडिया पर उसे प्रसारित किया और लिखा था कि सबको मारूंगा। आरोपित युवक के इस वीडियो को देखकर सब आश्चर्य रह गए और पुलिस भी इस वीडियो के माध्यम से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा