एथलेटिक्स महासंघ मनाएगाजेवलिन डे, आयोजित करेगा प्रतियोगिता

गुवाहाटी, 06 अगस्त (हि.स.)। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएआई) टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा के इतिहास को ताजा रखने और जेवलिन खेल की लोकप्रियता और प्रसार को बढ़ावा देने के लिए 7 अगस्त को जेवलिन डे के रूप में मना रहा है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के निर्देश पर असम एथलेटिक्स संघ ने भी आगामी 7 अगस्त (बुधवार) को गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम में जेवलिन डे मनाने का फैसला किया है।

इस दिवस के अनुरूप असम एथलेटिक्स संघ की पहल पर सरुसजाई स्टेडियम में 14, 16, 18, 20 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिका तथा पुर के बीच राज्य स्तर पर जेवलिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। असम एथलेटिक्स संघ के महासचिव गीतार्थ गोस्वामी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। असम एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष और राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री जयंत मल्लबरुवा, खेल मंत्री नंदिता गार्लोसा, खेल सचिव केजे हिलाली, खेल और युवा कल्याण विभाग के निदेशक प्रदीप तिमुंग जेवलिन डे के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे।

जेवलिन डे समारोह के मद्देनजर असम एथलेटिक्स संघ 7 अगस्त को राज्य के चार पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा। इनमें क्रमश: निवेदिता गोगोई, कुशल लहन, रजनी चेतिया और बिराज कुमार ओझा शामिल हैं।

गौरतलब है कि राज्य सरकार के मंत्री एवं असम एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जयंत मल्लबरुवा के निर्देश पर इस आय़ोजन को सफल बनाने के लिए महासचिव गीतार्थ गोस्वामी ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय भाला खिलाड़ी कुशल लाहन को संयोजक और करुणाधर दत्ता को अध्यक्ष के रूप में शामिल करते हुए आठ सदस्यीय मजबूत समिति का गठन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय / जितेन्द्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर