आप ने अनुशासनहीनता पर ओपी खजूरिया को जम्मू-कश्मीर इकाई से निष्कासित किया
- Admin Admin
- May 15, 2025
जम्मू, 15 मई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को अपने एक वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश खजुरिया को अनुशासनहीनता और पार्टी के मूल मूल्यों के विपरीत आचरण का हवाला देते हुए पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई से निष्कासित कर दिया।
आप जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष मेहराज मलिक द्वारा जारी समाप्ति आदेश के अनुसार आंतरिक परामर्श के बाद खजुरिया की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है। पार्टी ने कहा कि खजूरिया की हरकतें संगठन द्वारा अपनाए गए सिद्धांतों और अनुशासन के साथ असंगत पाई गईं।
आदेश में कहा गया है अब से आपको किसी भी क्षमता में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व करने या उसके साथ जुड़ने से परहेज करने का निर्देश दिया जाता है। यह भी चेतावनी दी कि खजूरिया द्वारा पार्टी के नाम, बैनर या मंच का कोई भी अनधिकृत उपयोग कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित कर सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



