अभाविप ने लद्दाख के युवाओं को कराया दिल्ली दर्शन, विधानसभा अध्यक्ष से की भेंट

नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के ‘स्टूडेंट एक्सपीरियंस इन रीजनल अंडरस्टैंडिंग’ (सेरु) प्रकल्प के अंतर्गत लद्दाख से आए 20 छात्र-छात्रा प्रतिनिधियों ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न ऐतिहासिक, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक स्थलों का भ्रमण किया। इस दौरान इस समूह ने प्रधानमंत्री संग्रहालय, लोकसभा भवन, आईआईटी दिल्ली, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सहित कई प्रतिष्ठित स्थलों का दौरा किया। इसके पश्चात प्रतिनिधियों ने दिल्ली विधानसभा का दौरा कर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता से मुलाकात की।

अभाविप के अनुसार इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लद्दाख के युवाओं को भारत की विविध संस्कृतियों, परंपराओं और सामाजिक संरचना को समझने का अवसर प्रदान करना है। यह यात्रा छात्रों को न केवल विभिन्न राज्यों की भौगोलिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से परिचित करवा रही है, बल्कि उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था, उच्च शिक्षा संस्थानों और सांस्कृतिक धरोहरों के महत्व को भी समझने का अवसर दे रही है।

दिल्ली विधानसभा में हुए संवाद के दौरान छात्र प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए और अभाविप की इस पहल को राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस यात्रा के उद्देश्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रकल्प छात्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्रशासनिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों को नजदीक से समझने का अवसर प्रदान करता है। यह यात्रा न केवल ज्ञानवर्धक है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को भी स्पष्ट करती है। उन्होंने छात्रों के सवालों के उत्तर भी दिए और भारतीय लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर बल दिया।

अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि यह यात्रा केवल एक शैक्षणिक भ्रमण नहीं, अपितु छात्रों के बीच आपसी संवाद, सहयोग और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने का सशक्त माध्यम भी है। अभाविप का उद्देश्य केवल छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना ही नहीं, बल्कि उन्हें राष्ट्र और समाज की समग्र समझ विकसित करने के लिए भी प्रेरित करना है। जब देश के विभिन्न हिस्सों के युवा एक-दूसरे की संस्कृति को जानेंगे और साझा अनुभवों से जुड़ेंगे, तो राष्ट्र में सौहार्द, सहयोग और समरसता की भावना और अधिक सशक्त होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर