एसीबी ने कथित भ्रष्ट जेई पर शिकंजा कसा, श्रीनगर, गंदेरबल में छापेमारी की गई

जम्मू, 6 मार्च (हि.स.)।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को आय से अधिक संपत्ति के आरोपों को लेकर जल शक्ति विभाग बारामुला में जूनियर इंजीनियर (जेई) गुलाम मोहम्मद भट से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की।

एसीबी की टीमों ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधन 2018) के उल्लंघन का हवाला देते हुए एफआईआर संख्या 04/2025 के तहत श्रीनगर के जवाहर नगर में भट के आवास और गंदेरबल के सफापोरा में उनके पैतृक घर की तलाशी ली। अधिकारियों को शक है कि भट ने अपनी वैध आय से कहीं ज़्यादा अवैध संपत्ति जमा की है। रिपोर्ट किए जाने के समय छापेमारी जारी थी।

इस घटनाक्रम ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को लेकर बहस छेड़ दी है, जिससे अधिकारियों के बीच गहरी वित्तीय कदाचार की चिंता बढ़ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर