जयपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता पर एसीबी की कार्रवाई
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए ) के अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में शर्मा के पास आय से 253 प्रतिशत अधिक लगभग 6.25 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति होने की पुष्टि हुई है।
50 से अधिक संपत्तियों का खुलासा
एसीबी की जांच में जयपुर के गोपालपुरा मोड़, मानसरोवर, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर, जगतपुरा और प्रतापनगर सहित 25 से अधिक कॉलोनियों में 50 से अधिक भूखंडों का पता चला है। सूत्रों के अनुसार, शर्मा ने बिल्डर्स और गृह निर्माण समितियों से मिलीभगत कर कम कीमतों पर बहुमूल्य जमीनें खरीदीं।
बैंक खातों और निवेश की जांच
7 बैंक खातों में 30 लाख रुपये जमा, म्यूचुअल फंड में 90 लाख का इन्वेस्टमेंट, वाहनों पर 25 लाख रुपये व्यय, शिक्षा और अन्य मदों पर 50 लाख रुपये का व्यय किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसीबी की टीमें हिम्मत नगर स्थित आवास, जेडीए के जोनल कार्यालयों, बदरवास, जगतपुरा, मालवीय नगर और मांगियावास में संपत्तियों की जांच कर रही हैं। दस्तावेजों की गहन पड़ताल की जा रही है।
ब्यूरो ने कहा कि शर्मा के खिलाफ आगे की जांच जारी रहेगी। जेडीए में रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर बिल्डर्स को लाभ पहुंचाने और अवैध कॉलोनियों को वैध करने के आरोपों की भी जांच होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश