एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच पति को 6000 की रिश्वत लेते पकड़ा

जयपुर, 26 मार्च (हि.स.)। एसीबी चौकी बून्दी इकाई द्वारा बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच पति को 6000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पीड़ित से आरोपी प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलवाने की एवज में 10 हजार रुपए मांग रहे थे।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी बून्दी को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपीगणों द्वारा परिवादी से प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलवाने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा है। 25 मार्च को सत्यापन के दौरान आरोपी सरपंच पति मुखराज गुर्जर ने 2000 रुपए प्राप्त कर लिए थे। जिस पर एसीबी चौकी बूंदी के उप अधीक्षक हरीश भारती ने ट्रेप की कार्रवाई कर आरोपी सरपंच पति मुखराज गुर्जर ग्राम पंचायत रुणीजा, पंचायत समिति हिंडोली जिला बूंदी एवं किशन गोपाल निवासी काशीर थाना देवली जिला टोंक हाल ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत रुणीजा पंचायत समिति हिंडोली बूंदी द्वारा परिवादी से 6000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर