खाद्य आपूर्ति विभाग के एसीएस ने सोनीपत मंडियों में खरीद प्रबंधों का लिया जायजा

-गोहाना,

खरखौदा और सोनीपत मंडियों का दौरा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सोनीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग

के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आनंद मोहन शरण ने शुक्रवार को रबी फसल की खरीद प्रक्रिया

की समीक्षा के लिए सोनीपत जिले की प्रमुख अनाज मंडियों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने

खरीद को पारदर्शी व किसानों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी

ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

एसीएस सबसे पहले गोहाना अनाज मंडी पहुंचे जहां उन्होंने विभिन्न

खरीद एजेंसियों से गेहूं की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की स्थिति

का जायजा लिया। एजेंसियों ने बताया कि जिले में अब तक 2 लाख 61 हजार 287 मीट्रिक टन

गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 49 प्रतिशत की लिफ्टिंग हो चुकी है। उन्होंने अधिकारियों

को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। मंडी में उपस्थित

किसानों से बातचीत करते हुए एसीएस ने उनकी समस्याएं जानी और अधिकारियों से कहा कि किसानों

की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए।

इसके बाद एसीएस ने खरखौदा और सोनीपत मंडियों का निरीक्षण किया।

उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, बिजली,

साफ-सफाई, फर्स्ट एड और सुविधा केंद्रों की व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित रहे। साथ

ही, हेल्प डेस्क पर जानकार कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों

को जानकारी और सहायता तुरंत मिल सके।

उन्होंने गेहूं की नमी की जांच की प्रक्रिया की भी समीक्षा

की और स्पष्ट किया कि किसान की संतुष्टि सर्वोपरि होनी चाहिए। नमी मापने के लिए एक

से अधिक मशीनों के उपयोग के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय,

सुभाष चंद्र, डीएमयू ज्योति धनखड़, हैफेड डीएम उमाकांत शर्मा, डीएम वेयरहाउस ऋशु दहिया,

डीएफएसई बिंसल सहरावत, गोहाना मार्केट कमेटी के सचिव सुरेश कुमार, सोनीपत मार्केट कमेटी

के सचिव ज्योति दहिया, मण्डी के प्रधान श्याम लाल सहित अनेक व्यक्ति व किसान मौजूद

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर