सिरसा: झींगा पालन किसानों के लिए अतिरिक्त आय का स्त्रोत: एडीसी
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

सिरसा, 24 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा के एडीसी लक्षित सरीन ने गुरुवार को जिला के गांव कर्मशाना में झींगा फार्म का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फार्म की कार्यप्रणाली और उत्पादन क्षमता का जायजा लिया।
एडीसी ने कहा कि झींगा पालन न केवल किसानों के लिए आय का एक अतिरिक्त स्रोत हो सकता है, बल्कि यह क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में भी योगदान दे सकता है। उन्होंने बताया कि केंद्र और हरियाणा सरकार द्वारा मत्स्य पालन और झींगा पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड की सब्सिडी योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत किसानों को प्रशिक्षण, तकनीकी सहायता, और आर्थिक मदद प्रदान की जाती है, जिसमें झींगा फार्म स्थापित करने के लिए ऋण और 40-60 प्रतिशत तक की सब्सिडी शामिल है।
इस दौरान जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला मत्स्य अधिकारी जगदीश चंद्र व अन्य अधिकारियों ने किसानों को मत्स्य पालन के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा इंटेंसिव फिशरीज स्कीम तथा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं तथा आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मत्स्य किसानों को तालाब की तैयारी, बीज संजय प्रबंधन, खाद्य-खुराक और पोषण प्रबंधन, खुराक देने की विधि, समस्याएं, पानी प्रबंधन, झींगा पालन में रोग नियंत्रण और जैव सुरक्षा, हार्वेस्टिंग और मार्केटिंग आदि की भी जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma