हिसार : अवैध रूप से चल रहा अवैध नशा मुक्ति केन्द्र सील

एडीसी के निर्देशों पर सीएमओ व पुलिस ने की कार्रवाईहिसार, 9 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चिकनवास गांव के पास चल रहे अवैध नशा मुक्ति केन्द्र को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त सवेरा नशा मुक्ति केन्द्र पिछले पांच वर्षों से बिना मंजूरी के चल रहा था। शिकायत मिलने के बाद एडीसी ने नशा मुक्ति केन्द्र को सील करने के आदेश दिए।बताया जा रहा है कि अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव चिकनवास के पास सवेरा नशा मुक्ति केन्द्र पिछले कई वर्षों से चलाया जा रहा था। किन्हीं तकनीकी खामियों व शिकायतों की वजह से उक्त नशा मुक्ति केन्र्द का लाइसेंस वर्ष 2020 से रिन्यू नहीं किया गया था। इसके बावजूद उक्त नशा मुक्ति केन्द्र नियम व कायदों को ठेंगे पर रखकर चलाया जा रहा था। किसी ने इसकी शिकायत सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी कर दी।

बताया जा रहा है कि अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने शुक्रवार को इस संबंध में सीएमओ को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए कि उक्त नशा मुक्ति केन्द्र सील किया जाए। एडीसी ने आदेशों की प्रति पुलिस अधीक्षक को भी भेज दी। सीएमओ ने आदेशों से अग्रोहा थाना प्रभारी को अवगत करवाया वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी एडीसी के आदेशों की प्रति अग्रोहा थाना में भेज दी। इस पर सिविल अस्पताल व अग्रोहा थाना की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चिकनवास गांव स्थित सवेरा नशा मुक्ति केन्द्र को सील करके रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर