भावनगर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का धरणगांव और अमलनेर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

मुंबई, 25 अप्रैल, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 07061/07062 हैदराबाद-भावनगर स्पेशल ट्रेन को 2 मई, 2025 से हैदराबाद से तथा 4 मई, 2025 से भावनगर से शुरू होने वाली यात्रा से धरणगांव और अमलनेर स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। तदनुसार, नंदुरबार स्टेशन पर इस ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के समय में भी परिवर्तन किया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 07061 हैदराबाद-भावनगर स्पेशल का धरणगांव स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 13:40/13:42 बजे होगा। इसी तरह, ट्रेन संख्या 07062 भावनगर-हैदराबाद स्पेशल का धरणगांव स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 23:25/23:27 बजे होगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 07061 हैदराबाद-भावनगर स्पेशल का अमलनेर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 14:01/14:03 बजे होगा। इसी तरह, ट्रेन सं. 07062 भावनगर-हैदराबाद स्पेशल का अमलनेर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 22:55/22:57 बजे होगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 07061 हैदराबाद-भावनगर स्पेशल का नंदुरबार स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 15:30/15:40 बजे होगा। इसी तरह, ट्रेन संख्या 07062 भावनगर-हैदराबाद स्पेशल का नंदुरबार स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 21:10/21:15 बजे होगा।
ट्रेनों के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार