पश्चिम रेलवे की दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का व्यारा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

मुंबई, 19 अप्रैल, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 09025/09026 वलसाड-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल तथा ट्रेन संख्या 09059/09060 उधना-खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल को व्यारा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया है।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 21 अप्रैल, 2025 को वलसाड से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09025 वलसाड-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल को से व्यारा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन व्यारा स्टेशन पर 10:08 बजे पहुंचेगी और 10:10 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, 22 अप्रैल, 2025 को दानापुर से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09026 दानापुर- वलसाड साप्ताहिक स्पेशल को व्यारा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन व्यारा स्टेशन पर 10:06 बजे पहुंचेगी और 10:08 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 23 अप्रैल, 2025 को उधना से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09059 उधना-खुर्दा रोड साप्ताहिक स्पेशल को व्यारा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन व्यारा स्टेशन पर 12:50 बजे पहुंचेगी और 12:52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, 25 अप्रैल, 2025 को खुर्दा रोड से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09060 खुर्दा रोड-उधना साप्ताहिक स्पेशल को व्यारा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन व्यारा स्टेशन पर 11:48 बजे पहुंचेगी और 11:50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार

   

सम्बंधित खबर