एडीजी का ओटीसी बरौनी दौरा,17 बिहार बटालियन एनसीसी कैडेटों को मिला प्रेरणा स्रोत

सहरसा, 1 सितंबर (हि.स.)।

ओटीसी बरौनी में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC-IX) के दौरान बिहार एवं झारखंड निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक एडीजी मेजर जनरल ए एस बजाज का दौरा एक गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक अवसर रहा।

यह शिविर 17 बिहार बटालियन एनसीसी, सहरसा द्वारा आयोजित किया गया। विशेष रूप से टीएससी लड़के एवं लड़कियों की टुकड़ी, जो इस शिविर के दौरान प्रारंभ की जा रही है, के लिए यह दौरा अत्यंत प्रेरणादायक रहा। एडीजी को शिविर की गतिविधियों, ड्रोन प्रशिक्षण, टीएससी तैयारी और कैडेट सहभागिता कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई।

सभी रैंकों से संवाद करते हुए एडीजी ने अपने अनुभव और प्रेरणादायक विचार साझा किए, और कैडेटों को अनुशासन व सेवा की भावना के साथ उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया। उनकी उपस्थिति ने युवा कैडेटों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।दौरे की चुनिंदा तस्वीरें साझा की गई हैं, जो एनसीसी प्रशिक्षण की भावना और समर्पण को दर्शाती हैं। भागलपुर ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर आशीष खानवलकर के साथ 17 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी सत्यनारायण ने परेड की अगुवाई की। इस अवसर पर भागलपुर ग्रुप के अन्य बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर